विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के सम्मान में बदला पूरी यूनिट का नाम

  • Follow Newsd Hindi On  

भारतीय वायुसेना के बहादुर पॉयलेट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने पाकिस्तान के विमान एफ-16 को मार गिराया था। आपको बता दें कि अब विंग कमांडर वर्धमान की बहादुरी के कारनामे बाद उनकी यूनिट की पहचान बदल गई है। अब इस यूनिट को ‘फाल्कन स्लैअर’ के नाम से भी जाना जाएगा। भारतीय वायु सेना वर्धमान के लिए वीर चक्र की सिफारिश कर रही है।

खबरों के अनुसार 51वीं स्कॉवड्रन में तैनात सभी बायसन जेट्स के पायलट्स के जी-सूट (यानी यूनिफार्म) पर एक बैज लगा रहे हैं, जिसमें ‘फॉल्कन स्लैअर’ और ‘एम्राम डॉजर्स’ लिखा है। बैज में भारतीय फाइटर प्लेन पाकिस्तान के एफ-16 विमान को गिराते नजर आ रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि मिग-21 में सवार अभिनंदन ने पाकिस्तानी विमान पर 4-5 एमराम मिसाइल दागी थीं। मिग-21 ने इन सभी को डॉज दे दिया था। अभी तक मिग-21 बायसन फाइटर जेट वाली इस‌ स्कॉवड्रन को ‘स्वार्ड आर्म’ के नाम से जाना जाता है।


गौरतलब है कि बालाकोट में भारतीय वायुसेना के हवाई हमले से बौखलाए पाकिस्तान ने 27 फरवरी की सुबह अपने एफ-16 विमानों से भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी, जिसे भारतीय वायुसेना ने नाकाम कर दिया था। इस दौरान विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान के एफ-16 फाइटर जेट को मार गिराया था, लेकिन अभिनंदन पाकि‌स्तान की सीमा में पहुंच गए थे और उनका मिग-21 भी क्रैश हो गया‌ था। उन्हें पाकिस्तानी सेना ने बंधक बना लिया था। हालांकि, बाद में उन्हें छोड़ दिया गया था। वर्धमान दोनों देशों के बीच के सैन्य मुकाबले का चेहरा बन गए थे।

आपको बता दें कि हाल ही में अभिनंदन का एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में अभिनंदन साथी अफसरों के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद ये उनका पहला वीडियो था। दो मिनट के इस वीडियो में कमांडर अभिनंदन को उनके साथी घेरे नजर आ रहे हैं। एयरफोर्स के ऑफिसर अभिनंदन पहले साथी अफसरों के साथ फोटो खिंचवाते हैं। इसके बाद साथी अफसरों के बीच विंग कमांडर अभिनंदन के साथ सेल्फी लेने की होड़ लगी हुई है। यहां पर खूब मस्ती हो रही है। खबरों के मुताबिक ये वीडियो जम्मू-कश्मीर का था।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)