8 अक्टूबर को विंग कमांडर अभिनंदन और मिराज 2000 के स्क्वैड्रन को सम्मानित करेगी वायु सेना

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली | भारतीय वायु सेना (IAF) प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर.के.एस. भदौरिया आठ अक्टूबर को वायु सेना दिवस के मौके पर गाजियाबाद में पाकिस्तान के बालाकोट पर एयर स्ट्राइक करने वाले मिराज 2000 स्क्वैड्रन और विंग कमांडर अभिनंदन के स्क्वैड्रन को सम्मानित करेंगे।

रक्षा विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को यहां कहा कि वायुसेना प्रमुख भदौरिया भारतीय वायु सेना दिवस के मौके पर दोनों स्क्वैड्रनों को प्रशंसा पत्र देंगे।


वायुसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, “इस मौके पर आईएएफ के 51 स्क्वैड्रन के साथ-साथ 9 स्क्वैड्रन को प्रशंसा पत्र दिया जाएगा। वायु सेना दिवस पर आईएएफ प्रमुख आरकेएस भदौरिया ग्रुप कमांडिंग ऑफिसर्स को प्रशंसा पत्र देंगे।”

इनके अलावा 27 फरवरी को पाकिस्तान के हवाई हमले को निष्क्रिय करने वाली 601 सिग्नल यूनिट को भी प्रशंसा पत्र दिया जाएगा।

स्वॉर्ड आर्म्स या फाल्कन स्लेयर्स के नाम से प्रसिद्ध 51 स्क्वैड्रन श्रीनगर एयर फोर्स स्टेशन पर स्थित है और इसमें मिग 21 बिसन युद्धक विमान हैं।


51 स्क्वैड्रन से आने वाले विंग कमांडर अभिनंदन ने 27 फरवरी को भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तान के एक एफ-16 को मार गिराया था।

एफ-16 का पीछा करते हुए अभिनंदन के मिग 21 बिसन पर भी हमला हो गया था। उन्हें पाकिस्तानी सेना ने हिरासत में ले लिया था और अगले दिन ही रिहा कर दिया था।

वोफपैक के नाम से प्रसिद्ध आईएएफ की 9 स्क्वैड्रन ग्वालियर एयर फोर्स स्टेशन पर स्थित है और इसमें मिराज 2000 लड़ाकू विमान हैं। 9 स्क्वैड्रन के पांच मिराज 2000 विमानों ने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बालाकोट के निकट स्थित आतंकवादी शिविर पर तड़के हवाई हमला किया था।

इस साल स्वतंत्रता दिवस पर अभिनंदन को वीरता पदक वीर चक्र से सम्मानित किया गया था।

बालाकोट पर हवाई हमला करने वाले मिराज 2000 के पांच पायलटों को भी वायु सेना पदक से सम्मानित किया गया था।

पाकिस्तान द्वारा 27 फरवरी को भारतीय वायु क्षेत्र में घुसपैठ करने पर भारतीय युद्धक विमानों को नियंत्रित करने के लिए 601 सिग्नल यूनिट के स्क्वैड्रन लीडर मिंटी अग्रवाल को भी युद्ध सेवा मेडल से सम्मानित किया गया था।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)