JEE Main admit card 2020: जेईई मेन परीक्षा के लिए आज जारी हो सकते हैं एडमिट कार्ड, जानिए डिटेल

  • Follow Newsd Hindi On  
Admit card can be released today for JEE Main exam

JEE Main admit card 2020: एनटीए आज जेईई मेन 2020 एडमिट कार्ड जारी करेगी। एडमिट कार्ड रिलीज होने पर एडमिट कार्ड jeemain.nic.in पर उपलब्ध होगा। उम्मीदवार आवेदन संख्या और पासवर्ड या आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके अप्रैल सत्र के लिए जेईई मेन 2020 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा के लिए पंजीकरण और शुल्क भुगतान करने वाले उम्मीदवार ही अपने जेईई मेन एडमिट कार्ड 2020 (JEE Main Admit Card 2020) डाउनलोड कर सकते हैं। जेईई मेन 2020 एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, फोटो एवं हस्ताक्षर, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र का पता, जन्मतिथि, दिनांक, समय सहित अन्य जानकारी रहेगी।


एनटीए ने अनिवार्य किया है कि उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित होने के लिए अपने जेईई मेन एडमिट कार्ड की अच्छी गुणवत्ता वाले रंगीन प्रिंटआउट को लेकर ही सेंटर पर पहुंचे। उम्मीदवारों को जेईई मेन एडमिट कार्ड 2020 के साथ अपना पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटोग्राफ और फोटो आईडी भी ले जाना आवश्यक है।

आपको बता दें कि इस बार जेईई मेन परीक्षा (JEE Main Exam) 1 सितंबर से 6 सितंबर के बीच आयोजित कराई जा रही है। परीक्षा दो शिफ्टों में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। एनटीए नोटिस में कहा गया था कि एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 15 दिन पहले जारी किए जाएंगे।

JEE mains Admit card : इस तरह कर सकेंगे डाउनलोड


1. jeemain.nta.nic.in बेवसाइट पर जाएं।

2. JEE Mains Admit card लिंक पर क्लिक करें।

3. नया पेज खुलने पर अपनी डिटेल्स डालकर सब्मिट करें।

4. अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)