अफगान सैन्य प्रशिक्षण केंद्र के निकट आत्मघाती विस्फोट, 6 की मौत (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

काबुल, 30 मई (आईएएनएस)| अफगानिस्तान की राजधानी के एक सैन्य प्रशिक्षण केंद्र के बाहर गुरुवार को हुए एक आत्मघाती विस्फोट में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई व छह अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने यह जानकारी दी।


अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “पुलिस जिला 5 में मार्शल फहीम नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी की सामने की एक सड़क पर आत्मघाती विस्फोट हुआ। शुरुआती सूचना में पता चला कि छह लोग मारे गए और अन्य छह लोग घायल हैं।”

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, यह विस्फोट तब हुआ जब कैडेट इमारत से निकल रहे थे।

सुरक्षा बलों ने एहतियात के तौर पर इलाके को घेर लिया।


हमले की अभी तक किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)