अफगान सरकार के कार्यालय पर हमले में मरने वालों की संख्या 48 हुई

  • Follow Newsd Hindi On  

 काबुल, 25 दिसम्बर (आईएएनएस)| अफगान सरकार के यहां स्थित शहीद एवं अशक्तता उपमंत्रालय के परिसर में हुए आतंकवादी हमले में मरने वालों की संख्या मंगलवार को 48 पहुंच गई। सुरक्षा बल अभी भी इमारत के एक-एक कमरे का निरीक्षण कर रहे हैं।

 अफगान जन स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वहीदुल्ला मजरोह ने संवाददाता सम्मेलन में काबुल में मरने वालों की संख्या की पुष्टि की और कहा कि मरने वालों में सभी नागरिक और पांच हमलावर शामिल हैं। हमले में मारे गए नागरिकों में 11 महिलाएं हैं।


समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, हमले में घायल 27 लोगों में कुछ को प्राथमिक उपचार दिए जाने के बाद छुट्टी दे दी गई। घायलों में दो बच्चे और सात महिलाएं शामिल हैं।

एक आत्मघाती हमलावर ने सबसे पहले कार्यालय के प्रवेश द्वारा पर एक कार में बम विस्फोट किया और अन्य चार बंदूकधारियों के लिए इमारत के अंदर घुसने का रास्ता साफ किया।

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने उसी संवाददाता सम्मेलन में कहा कि करीब सात घंटे चले इस हमले के दौरान हमलावरों में से तीन ने लोक कार्य मंत्रालय की इमारत के समीप स्थान ले लिया।


दानिश ने कहा, “रात के अंधेरे और रिहायशी इलाके में स्थित इमारत पर हमले के कारण अभियान लंबा चला। सुरक्षा बलों द्वारा हमले की जगह से 357 कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।”

उन्होंने कहा, “हमें अभी भी नहीं पता है कि हमले के पीछे कौन सा समूह है।”

तालिबान ने हमले के पीछे होने की बात को खारिज कर दिया है। यह जानकारी मंगलवार को आतंकी संगठन के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद के ट्विटर पर पोस्ट एक संदेश से मिली है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)