अफगानिस्तान : बम विस्फोट में 8 की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

काबुल, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। अफगानिस्तान में बुधवार को हुए दो इमप्रोवाइज्ड बम विस्फोटों में कम से कम आठ नागरिक मारे गए और 25 अन्य घायल हो गए।

अधिकारियों ने यह जानकरी दी।


स्थानीय सरकार ने एक बयान में इसकी पुष्टि की है कि एक घटना में, पश्चिमी हेरात प्रांत के कुश्की कुहना जिले में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईडी) की चपेट में एक ट्रक के आने से उसमें सवार पांच बच्चों की जान चली गई और 10 नागरिक घायल हो गए।

बयान में कहा गया है कि यह घटना बुधवार दोपहर में हुई और घायलों को प्रांतीय राजधानी हेरात शहर के पूर्वोत्तर हिस्से में जिले के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बयान में तालिबान आतंकवादियों पर आईईडी लगाने का आरोप लगाते हुए कहा गया, “वाहन में सवार सभी 15 लोग विस्फोट से प्रभावित हुए और जिला पुलिस ने पीड़ितों के रिश्तेदारों को सूचित किया। यात्री शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।”


वहीं, पूर्वी लागमैन प्रांत में, तीन नागरिकों की मौत हो गई और 14 नागरिक और एक पुलिस अधिकारी घायल हो गया। घटना तब हुई जब एक स्टिकी आईईडी जो पुलिस की गाड़ी से अटैच था, प्रांतीय राजधानी मेहतरलम शहर में ड्राइविंग के दौरान उससे वाहन में विस्फोट हो गया। स्थानीय प्रवक्ता, असदुल्लाह दावलतजई ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को यह जानकारी दी।

–आईएएनएस

वीएवी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)