Afghanistan: काबुल में विस्फोट, 3 की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल में रविवार को एक विस्फोट में कम से कम तीन लोग मारे गए और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। अफगानिस्तानके गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारीक एरियन ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यह विस्फोट पुलिस जिला 8 में सुबह 8.30 बजे हुआ।


एरियन ने कहा कि पीड़ितों में पब्लिक प्रोटेक्शन फोर्स के प्रवक्ता जिया वदान भी शामिल हैं।

घटना की विस्तृत जानकारी दिए बिना ही अधिकारी ने हमले के लिए तालिबान को दोषी ठहराया।

आतंकवादी समूह ने हालांकि अभी तक आरोपों का जवाब नहीं दिया है।


पिछले महीने से अभी तक अलग-अलग आतंकी हमलों में काबुल में 23 लोगों की मौत हो गई और 70 घायल हो गए।

26 दिसंबर को काबुल में 4 धमाके हुए थे।

–आईएएनएस

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)