अफगानिस्तान में कोरोना के 116 नए मामले

  • Follow Newsd Hindi On  

काबुल, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। अफगानिस्तान में गुरुवार को कोरोना के 116 नए मामले पाए गए, जिससे यहां इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 40,626 हो गई। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “बीते 24 घंटों में, 440 संदिग्धों का टेस्ट किया गया, जिनमें से 116 कोरोना संक्रमित पाए गए। ”


सिन्हुआ न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, फरवरी में महामारी फैलने के बाद से अबतक 1505 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।

वहीं अबतक कुल 33,831 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं।

मंत्रालय के सांख्यिकी के अनुसार, मंत्रालय ने अबतक कुल 118,980 टेस्ट किए हैं।


–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)