अफगानिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव संपन्न होने पर भारत ने बधाई दी

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 29 सितम्बर (आईएएनएस)| भारत ने अफगानिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न होने पर रविवार को बधाई दी और कहा कि अफगानिस्तान में शांति, सुरक्षा, स्थिरता, समृद्धि और लोकतंत्र को बढ़ावा देने के लोगों के प्रयासों में यह एक मील का पत्थर है।

 भारत ने एक बयान में अफगानिस्तान की जनता, वहां की सरकार और सुरक्षा बलों की इस बात के लिए प्रशंसा की कि सभी के प्रयासों से चुनौतीभरी परिस्थितियों में 28 सितंबर को राष्ट्रपति चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हो गया।


बयान में कहा गया है, “हम धमकियों और हिंसा के बावजूद लोकतांत्रिक शासन और संवैधानिक प्रक्रिया में भरोसा जताने के लिए अफगान की जनता को एक बार फिर बधाई देते हैं। ये चुनाव देश में शांति, सुरक्षा, स्थिरता, समृद्धि और लोकतंत्र को बढ़ावा देने के जनता के प्रयासों में एक महत्वपूर्व मील का पत्थर हैं।”

उल्लेखनीय है कि पूरे अफगानिस्तान में लोगों ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए शनिवार को मतदान किया, जबकि आतंकवादियों ने धमकी दी और उन्होंने चुनावी प्रक्रिया को बाधित करने का संकल्प लिया था।

अफगानिस्तान के मुख्य निर्वाचन आयुक्त हावा आलम नूरिस्तानी ने टोलो न्यूज से कहा कि सुरक्षा और तकनीकी समस्या के बावजूद एक अच्छा चुनाव रहा।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)