अफगानिस्तान : मुठभेड़ में 21 सैनिकों की मौत, 15 तालिबानी आतंकी ढेर

  • Follow Newsd Hindi On  

कला-ए-नौ, 7 जनवरी (आईएएनएस)| अफगानिस्तान के बदगीस प्रांत में तालिबानी आतंकवादियों संग मुठभेड़ में 21 अफगान सैनिक व पुलिसकर्मी और 15 आतंकी मारे गए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने प्रांतीय अधिकारी अब्दुल अजीज बेग के हवाले से सोमवार को बताया कि कादिस जिले में रविवार रात सुरक्षा चौकियों पर सशस्त्र आतंकवादियों ने धावा बोल दिया जिसके बाद मुठभेड़ में तीन सैनिक, 11 अफगान स्थानीय पुलिसकर्मी (एएलपी) और 15 आतंकवादी मारे गए हैं।

सरकार ने 2010 में देश भर के गांवों और जिलों की सुरक्षा में एएलपी/सामुदायिक पुलिस की स्थापना कर रखी है जहां सेना और पुलिस की सीमित मौजूदगी है।


गंदाब जिले में भी इसी तरह की झड़पों में सात एएलपी पुलिसकर्मी मारे गए और नौ अन्य घायल हो गए जबकि आतंकवादियों के पक्ष में भी कई मारे गए।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)