अफगानिस्तान : सेना और आतंकियों के संघर्ष में 26 की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

काबुल, 5 फरवरी (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के कुंदुज प्रांत में सुरक्षा बलों और तालिबान आतंकवादियों के बीच शुक्रवार को संघर्ष के दौरान कम से कम 26 लोग की मौत हो गई, इसकी जानकारी एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट अनुसार, झड़प में 16 सरकारी समर्थक सेना के जवान शामिल थे, जिनमें उनके कमांडर अब्दुल हकीम और 10 तालिबान विद्रोही मारे गए। वहीं इस संघर्ष में नौ अन्य घायल हो गए हैं, घयलों में 5 विद्रोही शामिल हैं।


ग्रामीणों ने कहा कि सुबह तालिबान के सैकड़ों आतंकवादियों ने खानबाद जिले के तपे अख्तर इलाके में सुरक्षा जवान पर बड़े पैमाने पर हमला किया, जो तीन घंटे तक चली।

कुंदुज प्रांतीय परिषद के प्रमुख मोहम्मद यूसुफ ने भी झड़प की पुष्टि की।

–आईएएनएस


एवाईवी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)