अफ्रीकी अतिथियों से मिले वांग यी

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 24 जून (आईएएनएस)| चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 23 जून को पेइचिंग में सिएरा लियोन के विदेश मंत्री नबीला ट्यूनिस, गैबॉन के विदेश मंत्री बिली, कैमरून के विदेश मंत्री म्बेला, साओ टोम और प्रिंसिपे के विदेश मंत्री पिन्टो, सोमालिया के राजनयिक और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मंत्री अवाद, मेडागास्कर के विदेश मंत्री नैना अंड्रिआंट्सिटोहाइना, कांगो गणराज्य के विदेश मंत्री जीन क्लाउड एनकाकोसो, सेनेगल के विदेश मंत्री आमदौ बा से अलग-अलग वार्ता की। बताया गया है कि ये सभी चीन-अफ्रीका सहयोग मंच के पेइचिंग शिखर सम्मेलन के परिणामों के कार्यान्वयन की समन्वयक बैठक में भाग लेने के लिए पेइचिंग आए हैं। ट्यूनिस से वार्ता में वांग यी ने कहा कि चीन और सिएरा लियोन अच्छे दोस्त, अच्छे भाई हैं, जो हमेशा एक-दूसरे की समझ रखते और समर्थन करते हैं। दोनों पक्षों को एक-दूसरे के केंद्रीय हितों से जुड़े अहम मुद्दों पर एक-दूसरे का ²ढ़ समर्थन करते रहना चाहिए। दोनों पक्षों को बेल्ट एंड रोड के सह-निर्माण, पेइचिंग शिखर सम्मेलन के परिणामों के कार्यान्वयन को सिएरा लियोन के राष्ट्रीय विकास की मध्यम अवधि की योजना से जुड़ना चाहिए, और साथ ही बुनियादी सुविधाओं के निर्माण, कृषि, मत्स्य, स्वास्थ्य, संचार, क्षमता निर्माण समेत क्षेत्रों में व्यावहारिक सहयोग मजबूत करना चाहिए।

ट्यूनिस ने कहा, “सिएरा लियोन अफ्रीका-चीन साझेदारी संबंधों को बढ़ाने का समर्थन करता है। संयुक्त राष्ट्र 2030 लगातार विकास लक्ष्य के कार्यान्वयन, जलवायु परिवर्तन से जुड़े पेरिस समझौता और वैश्विक प्रबंधन व्यवस्था जैसे क्षेत्रों में चीन के साथ संपर्क और समन्वय बढ़ाने को तैयार है।”


बिली से वार्ता में वांग यी ने कहा, “वर्तमान समन्वयक बैठक में अफ्रीका के 53 देशों ने उच्चस्तरीय प्रतिनिधि मंडल भेजा है, जिनमें 25 देशों के विदेश मंत्री शामिल हैं। इससे जाहिर है कि अफ्रीका चीन के साथ संबंधों और अचल मित्रता और एकता को महत्व देता है।”

बिली ने कहा कि गैबॉन चीन के साथ राष्ट्रीय प्रशासन के अनुभव साझा करने और अपने देश के विकास की रणनीति को बेल्ट एंड रोड के सह-निर्माण से जोड़ने को तैयार है।

म्बेला से वार्ता में वांग यी ने कहा, “कैमरून अफ्रीका में चीन का पारंपरिक मित्र देश और अहम सहयोगी साझेदार है। दोनों पक्षों को लगातार एक-दूसरे के केंद्रीय हितों से संबंधित मुद्दों पर एक-दूसरे का समर्थन करना चाहिए।”


म्बेला ने कहा, “कैमरून चीन के अफ्रीका के प्रति नीतियों की प्रशंसा करता है और कर्ज की समस्याओं के समाधान में कैमरून को ईमानदार सहायता देने के लिए चीन का आभारी है।”

पिन्टो से वार्ता में वांग यी ने कहा कि चीन, साओ टोम और प्रिंसिपे के बीच राजनयिक संबंध के बाद दोनों देशों के चतुर्मुखी साझेदारी संबंधों में अच्छे आसार नजर आ रहे हैं, जिससे आपसी लाभ और समान जीत मिली है।

पिन्टो ने कहा, “साओ टोम और प्रिंसिपे ²ढ़ता के साथ एक चीन की नीति पर कायम हैं और चीन के साथ राजनीतिक और राजनयिक वार्ता मजबूत करते हुए बुनियादी सुविधाओं में सहयोग और गैर सरकारी आदान-प्रदान को बढ़ाते हैं।”

अवाद से वार्ता में वांग यी ने कहा, “चीन सोमालिया में स्थिरता बहाल करने का समर्थन करता है और नई स्थिति में कृषि, मत्स्य, प्रसंस्करण उद्योग समेत क्षेत्रों में आपसी लाभ वाले सहयोग का विकास करना चाहता है।”

अवाद ने कहा कि वह चीन के साथ आदान-प्रदान बढ़ाने, पेइचिंग शिखर सम्मेलन के परिणामों के कार्यान्वयन, बेल्ट एंड रोड के सह-निर्माण की प्रक्रिया में बुनियादी सुविधाओं समेत क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की अपेक्षा करते हैं।

नैना से वार्ता में वांग यी ने कहा कि चीन बहुपक्षीय स्थिति में राष्ट्रीय स्वतंत्रता और संप्रभुता बनाए रखने की कोशिश और उचित मांग के प्रति मेडागास्कर का लगातार समर्थन करता रहेगा।

नैना ने कहा कि मेडागास्कर चीन के साथ संबंधों को महत्व देता है और एक चीन की नीति का समर्थन करता है। मेडागास्कर चीन के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने और आपसी समर्थन को मजबूत करने को तैयार है।

जीन क्लाउड एनकाकोसो से वार्ता में वांग यी ने कहा कि चीन और कांगो गणराज्य के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 55 वर्षों में द्विपक्षीय संबंध अंतर्राष्ट्रीय स्थिति के परिवर्तन की परीक्षा में खरा उतरा है। जीन क्लाउड एनकाकोसो ने कहा कि वह चीन के साथ द्विपक्षीय सहयोग को नए स्तर पर पहुंचाने की समान कोशिश करने और बेल्ट एंड रोड के निर्माण में सक्रिय भाग लेने को तैयार हैं।

आमदौ बा से वार्ता में वांग यी ने कहा कि सेनेगल अफ्रीका में चीन का अहम साझेदार है और चीन-अफ्रीका सहयोग मंच में अफ्रीका का अध्यक्ष देश भी है। वह सबसे पहले बेल्ट एंड रोड सहयोग में भाग लेने वाला पश्चिम अफ्रीकी देश है। दोनों पक्षों को राजनीतिक आपसी विश्वास बढ़ाना, एक-दूसरे की विकास राजनीतियों को जोड़ते हुए विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग करना चाहिए।

आमदौ बा ने कहा कि चीन के विकास से दुनिया की आर्थिक वृद्धि हुई है, जिसने अफ्रीका के लोगों में आशा जगाई है। सेनेगल एक चीन की नीति का ²ढ़ समर्थन करता है और विकासशील देशों का समर्थन करने पर चीन की प्रशंसा करता है। चीन-अफ्रीका सहयोग अंतर्राष्ट्रीय सहयोग का मिसाल ही है।

(साभार–चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)