आखि‍र कौन हैं ‘Paparazzi’, जिनको विराट ने भेजे शानदार गिफ्ट्स, गुजारिश की ना लें बेटी की फोटो

  • Follow Newsd Hindi On  

बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और भारतीय क्रिकेट टीम विराट कोहली (Virat Kohli) के कप्तान 11 जनवरी को मम्मी-पापा बन गए हैं। अनुष्का ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। सोशल मीडिया पर बधाइंयों के साथ लोग उनकी बेटी की एक झलक पाने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने पैपराजी को स्पेशल गिफ्ट्स भेजकर ये रिक्वेस्ट की है कि वो बेटी की फोटोज क्लिक ना करें और उनकी प्राइवेसी का ध्यान रखें।

 


View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


पैपराजी कौन है?

बॉलीवुड सेलेब्रिटी की हर छोटी-बड़ी खबरों को हम काफी दिलचस्पी से देखना और सुनना पसंद करते हैं। उनके डेली लाइफ में क्या चल रहा है। वो कहां जा रहे है। क्या खा रहे हैं और किससे मिल रहे हैं ये सारी चीजे हमें देखना अच्छा लगता है। लेकिन क्या आपको पाता कि जो लोग इन चीजों को हमें दिखाते हैं उन्हें क्या कहते हैं? तो हम आपको बता दें कि उन्हें पैपराजी (Paparazzi) कहते हैं।

इन्हें घुसपैठिया तक बुलाया जाता है

ज्यादातर पैपराजी आपको मुंबई में देखने को मिलते हैं। वो फिल्मी स्टारों के लाइफस्टाइल, रेस्तरां, जिम, मूवी थिएटर और एयरपोर्ट की तस्वीरें हमें दिखाते हैं। इन्ही लोगों के कारण हम बॉलीवुड सितारों के निजी जीवन में झांक पाते हैं। हालांकि इनके बारे में बहुत कुछ कहा जाता है। लोग इन्हें घुसपैठिये तक बुलाते हैं। कई बार तो इनके साथ बदसलूकी तक की जाती है। लेकिन फिर भी इनके द्वारा खींचे गए फोटो के दम पर ही हम देख पाते हैं कि हमारे चहेते सितारे क्या पहनते हैं, कहां पार्टी करते हैं, वो कैसे रहते हैं ।

सितारे भी इन्हें नहीं करते अनदेखा

पैपराजी से सितारे भले ही प्यार करें या नफरत करें लेकिन ये तय कि उन्हें अनदेखा नहीं कर सकते। क्योंकि इनके कारण कई सेलेब्स मशहूर भी होते हैं। इनके द्वारा खींचे गए फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हैं। पहले जहां हम स्टार्स को बस बड़े पर्दे पर या मैगजीन के कवर पेज पर देखा करते थे। अब हम उन्हें पैपराजी के कारण ही एयरपोर्ट लुक, जिम लुक, पार्टी लुक आदि में भी देख पाते हैं।

पैपराजी का काम नहीं है आसान

पैपराजी बनना कोई आसान काम नहीं है। इन्हें सातों दिन, 24 घंटे, काम पर लगे रहना पड़ता है। चाहे ठंड हो या बरसात। इन्हें तो बस तस्वीरें उतारनी होती हैं। इस फिल्ड में कंपटीशन भी बहुत है। सोशल मीडिया ने इनके काम को और मुश्किल कर दिया है। क्योंकि जिसकी तस्वीर सबसे पहले सोशल मीडिया पे आ गई उसे ही प्रमुख माना जाता है। बाकी लोगों का मेहनत बेकार जाता है। यही कारण है कि पैपराजी करने वाले लोगों को हमेशा काम के मोड में रहना पड़ता है। उन्हें सबसे तेज रहने के लिए हमेशा दौड़ लगाना पड़ता है।

पैपराजी का नेटवर्क होता है मजबूत

मालूम हो कि, इस फिल्ड में कंपटीशन बढ़ जाने के कारण आज पैपराजी करने वाले लोगों को ना सिर्फ सेलेब्स के फोटो क्लिक करने पड़ते हैं। बल्कि अब उन्हें उनसे जुड़ी स्टोरी को भी करना पड़ता है। उनके वीडियो भी बनाने पड़ते हैं और उनका पीछा करना, नेटवर्क बनाना ये सारी चीजें भी उन्हें ही करनी पड़ती हैं। यही कारण है कि विराट और अनुष्का ने इन पैपराजियों से गुजारिश की है कि वो उनकी नन्ही परी की तस्वीरें ना खीचें और साथ ही उनके प्राइवेसी का भी सम्मान करें।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)