अजीत पवार ने महाराष्ट्र के लोगों की पीठ पर किया वार : राउत

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 23 नवंबर (आईएएनएस)| महाराष्ट्र की राजनीति में अचानक हुए बदलाव से स्तब्ध शिवसेना सांसद संजय राउत ने शनिवार को आरोप लगाया कि राज्य के नए उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार ने राज्य के लोगों और छत्रपति शिवाजी की पीठ पर वार किया है। राउत ने कहा, “हमें कुछ ऐसे घटनाक्रमों को लेकर अंदेशा था, क्योंकि हमारी इतनी गंभीर बैठकों के दौरान अजीत पवार ने हमारी आंखों में देख कर कभी बात नहीं की थी।.. यहां तक कि शरद पवार ने भी उनके भतीजे (अजीत पवार) द्वारा अक्टूबर के चुनावों से ठीक पहले अचानक विधानसभा सीट छोड़ने पर संदेह व्यक्त किया था।”

राउत ने अजीत पवार पर शरद पवार जैसे वरिष्ठ नेता को धोखा देने और उन्हें अंधकार में रखने का आरोप लगाया।


राउत ने आगे कहा कि अजीत पवार शुक्रवार को बहुत देर तक शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के नेताओं के साथ रहे और सब कुछ सामान्य दिखा।

राउत ने कहा कि शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और राकांपा अध्यक्ष शरद पवार इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा करने के लिए बैठक करेंगे।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)