अखिलेश को रोका जाना लोकतंत्र की हत्या का प्रतीक : मायावती

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ, 12 फरवरी (आईएएनएस/आईपीएन)। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव को मंगलवार प्रयागराज जाने से रोके जाने को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने भाजपा सरकार की तानाशाही व लोकतंत्र की हत्या का प्रतीक करार दिया है।

मायावती ने एक ट्वीट में कहा, “समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को मंगलवार को इलाहाबाद नहीं जाने देने कि लिए उन्हें लखनऊ हवाईअड्डे पर ही रोक लेने की घटना अति-निंदनीय व भाजपा सरकार की तानाशाही व लोकतंत्र की हत्या का प्रतीक है।”


उन्होंने सवाल किया, “क्या भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार बसपा-सपा गठबंधन से इतनी ज्यादा भयभीत व बौखला गई है कि उन्हें अपनी राजनीतिक गतिविधि व पार्टी प्रोग्राम आदि करने पर भी रोक लगाने पर वह तुल गई है।”

मायावती ने कहा, “यह अति दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसी आलोकतंत्रिक कार्रवाइयों का डट कर मुकाबला किया जाएगा।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)