AMU के छात्र रहे अब्बास अखिल बने न्यू मैक्सिको के पहले मुस्लिम सीनेटर

  • Follow Newsd Hindi On  
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र रहे अब्बास अखिल बने न्यू मैक्सिको के पहले मुस्लिम सीनेटर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय Abbas Akhil AMU alumnus new mexico | Newsd - Hindi News

अल्बुकर्क, न्यू मैक्सिको। अमेरिका के न्यू मैक्सिको हाउस में ‘डिस्ट्रिक्ट 20’ प्रतिनिधि के रूप में शपथ लेने के साथ ही अब्बास अली अखिल दक्षिणी राज्य के इतिहास में पहले मुस्लिम अमेरिकी सांसद बन गए। बता दें कि अब्बास अखिल एक भारतीय अप्रवासी हैं और वह पिछले 40 वर्षों से राज्य के सबसे अधिक आबादी वाले शहर अल्बुकर्क में अपने परिवार के साथ रह रहे हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी सदस्य अब्बास अखिल ने मंगलवार को सीनेटर पद की शपथ ली।

गौरतलब है कि न्यू मैक्सिको विश्वविद्यालय से इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग में एमएस की डिग्री हासिल करने वाले अब्बास अखिल ने 1971 में प्रसिद्ध अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की थी। 6 नवंबर, 2018 को हुए चुनावों में, डेमोक्रेटिक प्रत्याशी अब्बास अली अखिल ने रिपब्लिकन उम्मीदवार जिम डाइन्स को कांटे के मुकाबले में 114 वोटों के अंतर से हराया। अखिल के पक्ष में 50.5 प्रतिशत (5896) वोट पड़े जबकि डाइन्स ने 49.5 प्रतिशत के साथ 5782 वोट हासिल किए।


बता दें कि अब्बास अखिल अमेरिका अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन न्यू मैक्सिको (NM), NM एनर्जी स्टोरेज टास्क फोर्स, NM सोसाइटी ऑफ़ प्रोफेशनल इंजीनियर्स जैसे विभिन्न संस्थानों से जुड़े हैं। साथ ही वह एक एलएलसी फर्म, रिन्यूएबल एनर्जी वेंचर्स के लिए एक प्रिंसिपल भी हैं। इसके अलावा, अखिल अल्बुकर्क में इस्लामिक सेंटर ऑफ़ न्यू मैक्सिको का सक्रिय सदस्य भी हैं।

आपको बताते चलें कि दलीप सिंह सौंद ने 1957 में रिपब्लिकन उम्मीदवार जैकलिन कोचरन को हराकर संसद में पहुँचने वाले पहले एशियाई अमेरिकी बने थे।


ताइवान की मदद करने पर भारत और अमेरिका पर भड़का चीन


एएमयू विवाद पर जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल ने जावडेकर से बात की

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)