अल्जीरिया कोरोना वैक्सीन के रूप में स्पुतनिक वी का उपयोग करेगा

  • Follow Newsd Hindi On  

अल्जीयर्स, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। अल्जीरिया जनवरी में कोरोनावायरस के खिलाफ अपने सामूहिक टीककारण की शुरुआत करने वाला है। इस दौरान देश रूस के स्पुतनिक वी कोरोनावायरस वैक्सीन का उपयोग करेगा।

टीएसए न्यूज पोर्टल की एक रिपोर्ट के अनुसार, अल्जीरियाई सरकार ने बुधवार को एक बैठक के बाद यह फैसला लिया, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री अब्देलअजीज जेराद ने की।


समाचार एजेंसी टीएसए की रिपोर्ट के अनुसार, 20 दिसंबर को अल्जीरियाई राष्ट्रपति अब्देलमदजीद तेब्बौने ने मुख्यमंत्री को सामूहिक टीकाकरण शुरू करने के लिए वैक्सीन लेने का निर्देश दिया था।

मंत्रिमंडल के प्रवक्ता अम्मार बेलहिमर ने कहा, अल्जीरियाई स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोनोवायरस वैक्सीन खरीदने के लिए जनवरी में टीकाकरण शुरू करने के लिए रूसी प्रयोगशाला के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की है।

अल्जीरिया में कोरोनावायरस के अब तक 98,000 से अधिक मामले सामने आए हैं और इस महामारी से 2,700 से अधिक मौतें हुई हैं।


–आईएएएनएस

आरएचए/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)