बीएसएफ ने पंजाब में सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम

  • Follow Newsd Hindi On  

चंडीगढ़, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। अलर्ट बीएसएफ कर्मियों ने घने कोहरे के कारण खराब दृश्यता का फायदा उठाकर गुरुवार तड़के भारत के पंजाब में पाकिस्तान से आए राष्ट्र विरोधी तत्वों के एक समूह की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।

अबोहर सेक्टर में बाड़ के पास सीमा सुरक्षा बल की 181 बटालियन द्वारा संदिग्ध गतिविधि का पता लगाया गया। बीएसएफ ने कहा कि सैनिकों ने तुरंत घुसपैठियों पर गोलीबारी की, जो खराब मौसम की स्थिति का लाभ उठाकर पाकिस्तान वापस भागने में सफल रहे।


क्षेत्र में तलाशी के बाद, एक लोहे की सीढ़ी और लगभग 26 फीट लंबा लोहे का खंभा बरामद किया गया।

इस साल, बीएसएफ ने पंजाब सीमा पर 517 किलोग्राम हेरोइन जब्त किया है और आठ पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया है।

–आईएएनएस


आरएचए/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)