अमरिंदर सरकार ने लिए कई बड़े फैसले, पंजाब में महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल

  • Follow Newsd Hindi On  
केन्द्र के कृषि कानूनों को खारिज करने के लिए पंजाब विधानसभा में बिल पेश

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh) की अध्यक्षता में देर शाम बैठक हुई। पंजाब सरकार (Government of Punjab) ने स्पेशल इनफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फीस के तहत पेट्रोल-डीजल (Petrol and diesel) और अचल संपत्ति पर 25 पैसे का टैक्स लगा दिया है। पंजाब में डीजल और पेट्रोल की कीमतों (Diesel and Petrol Price in Punjab)  में 25 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है। पंजाब की कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया है। राज्य में अचल संपत्ति पर भी टैक्स लगाए जाने का भी फैसला लिया गया।

216 करोड़ रुपये की आमदनी का लक्ष्य

सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में देर शाम बैठक हुई। पंजाब सरकार ने स्पेशल इनफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फीस (Punjab Government Special Infrastructure Development Fees)के तहत पेट्रोल-डीजल और अचल संपत्ति पर 25 पैसे का टैक्स लगा दिया है। राज्य सरकार ने इससे 216 करोड़ रुपये की आमदनी का लक्ष्य रखा है।


एक लाख तक टैक्स वाले व्यापारियों को राहत

कैबिनेट की बैठक में एक और अहम फैसला लेते हुए सी फार्म के लिए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम को मंजूरी दे दी गई। नई योजना के तहत एक लाख रुपये तक टैक्स वाले व्यापारी को न तो ब्याज देना होगा और न ही जुर्माना देना होगा। वहीं, टैक्स में उसे 90 फीसदी तक की छूट मिलेगी। बैठक में विधानसभा में केंद्रीय कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ पास किए गए बिलों को अमल में लाने के लिए अगली कार्यवाही की रूपरेखा तय करने पर भी चर्चा हुई।

पड़ोसी राज्यों से पहले ही महंगा है पेट्रोल

बता दें कि पहले से ही पंजाब में चंडीगढ़ और पड़ोसी राज्यों से पेट्रोल-डीजल ज्यादा महंगा है। अब और बढ़ोतरी होने से यहां को लोगों पर ज्यादा भार पड़ेगा।

जानिए आपके शहर में कितना है दाम

पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।


प्रतिदिन छह बजे बदलती है कीमत

बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)