Amazon Prime Day 2019: 15 और 16 जुलाई को प्राइम डे सेल, जानें किस सामान पर मिलेगा कितना ऑफर

  • Follow Newsd Hindi On  
Amazon Prime Day 2019: 15 और 16 जुलाई को प्राइम डे सेल, जानें किस सामान पर मिलेगा कितना ऑफर

ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया (Amazon India) इस महीने प्राइम डे (Amazon Prime Day 2019) का आयोजन करने जा रही है। इसे 15-16 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। इस दौरान 48 घंटों की स्पेशल सेल चलाई जाएगी।

प्राइम डे पर अमेजन यूजर्स के लिए इस साल 1,000 से अधिक नए प्रोडक्ट्स पेश करेगी। इन प्रोडक्ट्स में स्मार्ट फोन, इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर डेली यूज की सभी चीजें शामिल होंगी। हालांकि इस प्राइम डे सेल में सिर्फ प्राइम मेंबर्स ही इस सेल का फायदा उठा पाएंगे। इस सेल में एक्सक्लूसिव डील्स के साथ कई नए लॉन्चेज भी किए जाएंगे। इस डील में HDFC यूजर्स को 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट और बोनस ऑफर दिया जाएगा। आइये बताते हैं इस प्राइम डे सेल के कुछ खास ऑफर्स और डील्स के बारे में।


1000 से ज्यादा नए प्रोडक्टस होंगे लॉन्च

इस बार अमेजन प्राइम डे सेल में 1000 से ज्यादा प्रोडक्टस लॉन्च किए जाएंगे। इन प्रोडक्ट्स में स्मार्ट फोन, इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर डेली यूज की सभी चीजें शामिल होंगी। इसी दौरान LG W सीरीज का ऑरोरा ग्रीन कलर वेरिएंट, Oppo F11 Pro का वॉटरफॉल ग्रे, Samsung Galaxy M40 का कॉकटेल ऑरेंज और 10.or G2 का लिमिटेड एडिशन पेश किया जाएगा। इसके अलावा Xiaomi, Samsung, Honor, LG के बजट स्मार्टफोन्स पर बेहतरीन डील्स सी जाएंगी।

HDFC यूजर्स को मिलेगा 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट

अमेजन प्राइम डे पर HDFC बैंक के ग्राहकों को एक्स्ट्रा और इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा, क्योंकि इस बार Amazon ने HDFC बैंक से टाई- अप किया है। इस ऑफर के तहत HDFC क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा CICI बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ अनलिमिटेड रिवार्ड्स पॉइंट्स का ऑफर दिया जा रहा है। इसके साथ ही कुछ पेमेंट ऑप्शन में नो कॉस्ट ईएमआई (No-Cost EMI) भी दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Amazon Prime Day 2019: 1 हजार से ज्यादा नए प्रोडक्ट्स पेश करेगी कंपनी, देखें किस दिन शुरू होगी सेल


किन सामानों पर कितना ऑफर?

  • अमेजन प्राइम डे सेल में प्राइम मेंबर्स को लैपटॉप्स पर 35,000 तक का डिस्काउंट मिल सकता है।
  • AC पर 45% तक का और वॉशिंग मशीन पर 1,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा।
  • Canon DSLR और Sony मिररलेस कैमरा No Cost EMI पर उपलब्ध कराए जाएंगे।
  • प्राइम डे की इस सेल में किताबों, खिलौनों और गेमिंग कंसोल्स पर भी डिस्काउंट मिलेगा।
  • हेडफोन्स Smart TV पर 50% तक की छूट मिल सकती है।
  • रेफ्रीजरेटर्स पर 35,000 रपये तक की छूट मिल सकती है।
  • होम अप्लायंसेज पर 50 फीसद तक डिस्काउंट उपलब्ध करवाया जाएगा।
  • प्राइम डे सेल में Amazon Kindle, Fire TV Stick, और Amazon’s Echo जैसे प्रोडक्टस को डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)