Amazon Quiz Answers 13 July: आज इन पांच आसान सवालों के जवाब देकर जीते ₹50,000, जानें कैसे ले इस क्विज में हिस्सा

  • Follow Newsd Hindi On  
Answer these 5 easy questions in Amazon quiz and win rs 15,000

Amazon Quiz Answers 13 July: देश की दूसरी बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) अपनी ऐप पर डेली Amazon quiz का आयोजन करता है, जहां आप पांच सवालों का सही जवाब देकर आकर्षक गिफ्ट जीत सकते हैं। इस  क्विज को सिर्फ ऐप पर ही खेला जा सकता है।

आप इस क्विज को रोज सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक खेल सकते हैं। सभी सवालों का सही जवाब देने के बाद विजेता की घोषणा लकी ड्रॉ के जरिए महीने की अंतिम तारीख को की जाती हैं। इस क्विज़ में हिस्सा लेने के लिए आप रोजाना सुबह 8AM से 12PM तक अपने जवाब दे सकते हैं।


Today’s Amazon quiz prize – ₹50,000
Amazon Quiz Timing – 8 AM to 12 PM
Amazon Quiz Date – 13 July 2020

Question 1.Invented by and named after Japanese botanist Akira Miyawaki, the ’Miyawaki Method’ is a unique technique to do what?

Answer:- Grow forests

Question 2. Recently lSRO’s Mangalyaan sent images of the biggest moon of Mars. What is it called?
Answer:- Phobos


Question 3. The Hagia Sophia museum is located in which city?
Answer:- Istanbul

Question 4. It has been announced that the Dehing Patkai Wildlife Sanctuary will soon get National Park Status. In which state is it located?
Answer:- Assam

Question 5. Which of these cricketers is captaining the home side in the first Test since the COVID-19 induced hiatus?
Answer:- Ben Stokes

Quiz कैसे खेलें?

1: यह क्विज अमेजन ऐप (Amazon App) के लिए ही है – इसलिए Google Play Store से अमेजन ऐप डाउनलोड इनस्टॉल करना होगा।

2: ऐप (App) खोलें और अपने अमेज़न अकाउंट को ऐप में लॉगिन करें।

3: ऐप होम स्क्रीन (Home Screen) को नीचे स्क्रॉल करें और आपको “अमेज़ॅन क्विज़” का बैनर दिखाई देगा।

4: क्विज़ बैनर (Quiz Banner) पर टैप या क्लिक करें और “स्टार्ट” बटन पर क्लिक करने के बाद क्विज़ शुरू हो जाएगा।

5: इस क्विज़ में हर दिन 5 प्रश्न पूछे जायेंगे।

6: जिसका सही जवाब देकर आप आकर्षक इनाम जीत सकेंगे।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)