अमेरिका, चीन व्यापारिक समझौते के खंडों को पूरा करने के करीब

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)| यूएस ट्रेड रिप्रजेंटेटिव (यूएसटीआर) ने कहा है कि वाशिंगटन और बीजिंग अपने बीच चल रहे व्यापार युद्ध को खत्म करने वाले एक समझौते के खंडों को पूरा करने के करीब हैं। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, समझौते के पहले चरण के बारे में चीनी उपराष्ट्रपति लियू ही से चर्चा करने के बाद यूएसटीआर रॉबर्ट लाइथिजर और राजकोषीय सचिव स्टीवन मुनशिन ने शुक्रवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की।

बयान के अनुसार, बातचीत के दौरान मुख्य मुद्दों पर वार्ता हुई और दोनों देश समझौते के कुछ खंडों को पूरा करने के करीब हैं। वार्ता उप स्तर पर जारी रहेगी और प्रमुख लोगों को नजदीकी भविष्य में वार्ता के लिए एक बार फिर बुलाया जा सकता है।


इसके कुछ ही मिनटों के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस से कहा कि बातचीत बहुत सही राह पर जा रही है और चीन में बहुत कुछ हो रहा है।

उन्होंने कहा, “वे समझौता करना चाहते हैं और इसके लिए बेताब हैं।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)