अमेरिका जा रहे आव्रजकों का मैक्सिको में शरण के लिए आवेदन

  • Follow Newsd Hindi On  

मैक्सिको, 4 नवंबर (आईएएनएस)| अमेरिका की तरफ जा रहे लगभग 3,200 मध्य अमेरिकी देशों के लोग लगभग दो सप्ताह से मैक्सिको में शरण के लिए आवेदन कर रहे हैं। सरकार ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अमेरिका की ओर पैदल बढ़ रहे आव्रजकों के काफिलों में से जिन लोगों ने आवेदन किया है, उनमें अधिकांश होन्डुरास के नागरिक हैं।

मैक्सिको के विदेश मंत्रालय और आंतरिक मंत्रालय ने शनिवार को एक संयुक्त बयान में कहा कि अब तक शरण के लिए 3,230 आवेदन मिल चुके हैं।


आव्रजकों के काफिलों के प्रति अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड के लगातार सख्त हो रहे रवैये के कारण कई आव्रजक मैक्सिको में ही रुकना ठीक समझ रहे हैं।

अधिकारियों ने कहा कि लगभग 400 आवेदकों ने इस प्रक्रिया को रोक कर उन्हें उनके देश वापस भेजे जाने का अनुरोध किया है।

आंतरिक मामलों के मंत्री अल्फांसो नेवरेट ने पिछले सप्ताह कहा कि यह आव्रजकों का पलायन है। उन्होंने कहा कि आव्रजक गरीबी और अवसरों की कमी से भाग रहे हैं।


प्रशासन के अनुमान के मुताबिक, पहले काफिले में 5,347 लोग हैं जिनमें 4,347 लोग मैक्सिको के प्रांत वेराक्रूज से उत्तर तथा अन्य 1,000 लोग दक्षिणी प्रांत ओक्साका से होते हुए अमेरिका की तरफ बढ़ रहे हैं।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)