अमेरिका के कैलिफोर्निया में कोरोना मामले 20 लाख के पार

  • Follow Newsd Hindi On  

सैन फ्रांसिस्को, 25 दिसंबर (आईएएनएस)। कैलिफोर्निया में इस साल की शुरुआत में महामारी शुरू होने के बाद से अभी तक 20 लाख कोरोनावायरस मामले दर्ज हो चुके हैं। इसके साथ ही यह 20 लाख की संख्या को पार करने वाला अमेरिका का पहला राज्य बन गया है।

न्यूज एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को कैलिफोर्निया के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने पिछले 24 घंटों में 39,070 नए मामलों की पुष्टि की। इसके साथ ही इस दौरान संक्रमण की वजह से 351 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।


इसके बाद अब राज्य में कुल मिलाकर 2,003,146 कोरोना मामले हो चुके हैं और सबसे अधिक आबादी वाले अमेरिकी राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 23,635 हो गई है।

राज्य में इस समय कोविड-19 से जूझ रहे 18,875 लोग अस्पताल में भर्ती हैं और इनमें से 3,962 गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती हैं।

विभाग के अनुसार, सात दिवसीय पॉजिटिविटी दर 12.1 प्रतिशत है और 14 दिन की पॉजिटिविटी दर 12.4 प्रतिशत है।


इस बीच 11-काउंटी दक्षिणी कैलिफोर्निया क्षेत्र और मध्य-कैलिफोर्निया में 12-काउंटी सैन जोकिन घाटी क्षेत्र में कोई भी आईसीयू खाली नहीं बचे हैं, जो कि एक चिंताजनक बात है।

–आईएएनएस

एकेके-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)