अमेरिका के नए चीन टैरिफ के बाद आईफोन होगा 100 डॉलर महंगा

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 3 अगस्त (आईएएनएस)| चीन से आयात होने वाले 300 अरब डॉलर के समानों पर 1 सितंबर के बाद से लागू होने वाले अमेरिका के नए 10 प्रतिशत टैरिफ से एप्पल आईफोन 100 डॉलर तक महंगा हो सकता है। विश्लेषकों के बयान का हवाला देते हुए सीबीएस न्यूज ने देर शुक्रवार को सूचना दी कि “अमेरिका, चीन और अन्य बाजारों में आईफोन की बिक्री में 80 लाख से 1 करोड़ तक की गिरावट आ सकती है।”

चीन पर नए टैरिफ को लेकर किए गए गुरुवार को ट्रंप की ट्वीट के बाद एप्पल को स्टॉक वैल्यू में 42 अरब डॉलर का नुकसान हुआ।


ट्रंप ने यह घोषणा करने के साथ ही चीन के साथ अपने व्यापारिक युद्ध को और तेज कर दिया है। घोषणा के अनुसार, 300 अरब डॉलर के चीनी सामान पर 10 प्रतिशत का नया टैरिफ लगेगा और यह 1 सितंबर से प्रभावी होगा। इससे बीजिंग व वैश्विक वित्तीय बाजारों को झटका लगा है।

इसके साथ ही ट्रंप ने यह भी कहा है कि टैरिफ को चरणबद्ध तरीके से 25 प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकता है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)