अमेरिका की आईपी चोरी कालीसूची में भारत और चीन भी शामिल

  • Follow Newsd Hindi On  

 वाशिंगटन, 26 अप्रैल (आईएएनएस)| अमेरिकी सरकार द्वारा बनाई गई आईपी (बौद्धिक संपदा) चोरी और दुनियाभर में पेटेंट उल्लंघन की ‘ब्लैक लिस्ट’ में चीन लगातार शीर्ष पर है।

 इस सूची में अर्जेटीना, चिली और वेनेजुएला जैसे देश भी शामिल हैं।


2018 की वार्षिक रिपोर्ट ‘स्पेशल 301’ के अनुसार, अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कार्यालय (यूएसटीआर) ने “बौद्धिक संपदा (आईपी) अधिकार का पर्याप्त और प्रभावी तरीके से सुरक्षा नहीं कर पाने वाले या अपने आईपी अधिकारों की सुरक्षा पर भरोसा करने वाले अमेरिकी नवोन्मेषकों और क्रिएटरों को बाजार में आने से रोकने वाले व्यापारिक साझेदारों की पहचान की है।”

ईएफई समाचार की रिपोर्ट के अनुसार, इस ब्लैक लिस्ट में जो 11 देश हैं, वे अल्जेरिया, अर्जेटीना, चिली, चीन, भारत, इंडोनेशिया, कुवैत, रूस, सऊदी अरब, यूक्रेन और वेनेजुएला हैं।

सूची में दूसरे स्थान पर भारत है। यूएसटीआर ने भारत की लंबे समय से चली आ रही आईपी फ्रेमवर्क, पेटेंट से संबंधित सुधारों में कमी, कॉपीराइट, व्यापार रहस्य और प्रवर्तन के साथ कई नई समस्याओं पर जोर दिया है। दरअसल, ये समस्याएं अधिकार संपन्न अमेरिकियों पर नकारात्मक प्रभाव डाल रही हैं।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)