अमेरिका में भारत के नए राजदूत ने ट्रंप को दस्तावेज सौंपे

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 8 फरवरी (आईएएनएस)| अमेरिका में भारत के नए राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने व्हाइट हाउस में स्थित एक विशेष समारोह में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समक्ष अपने दस्तावेज पेश किए। अमेरिकन बाजार न्यूज ने शुक्रवार को एक रिपोर्ट में बताया, “यह समारोह गुरुवार को ओवल ऑफिस में हुआ। राजदूत के साथ उनकी पत्नी और इटली में भारत की मौजूदा राजदूत रीनत संधू थीं।”

वाशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास द्वारा जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, संधू की वाशिंगटन वापसी पर ट्रंप ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और उनकी नई भूमिका के लिए शुभकामनाएं दीं।


वहीं संधू ने दोनों देशों के बीच कूटनीतिक रिश्तों को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

विदेश विभाग में दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों की प्रमुख उप सहायक सचिव एलिस वेल्स ने वाशिंगटन लौटने पर संधू का स्वागत किया और ट्वीट कर कहा कि नए राजदूत ‘अमेरिका-भारत रिश्तों के मजबूत चैंपियन हैं।’

संधू ने गुरुवार शाम वाशिंगटन को अपने आधिकारिक आवास पर अमेरिका के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों, उद्योगपतियों, भारी संख्या में सिखों समेत भारतीय-अमेरिकी कार्यकर्ताओं, मीडिया कर्मियों समेत लगभग 200 से ज्यादा लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “यह बिल्कुल घर लौटने जैसा है।”


हर्षवर्धन श्रंगला के स्थान पर राजदूत बने संधू इससे पहले वाशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास में उप प्रमुख के तौर पर काम कर चुके हैं।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)