ऑस्कर 2020 : टारंटिनो ने कहा, ‘वंस अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड’ उनकी यादगार फिल्म

  • Follow Newsd Hindi On  

लॉस एंजेलिस, 8 फरवरी (आईएएनएस)| फिल्मकार क्वेंटिन टारंनटिनो का कहना है कि उनकी फिल्म ‘वंस अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड’ उनके करियर की सबसे यादगार फिल्म है। टारंटिनो की ‘वंस अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड’ फिल्म साल 1969 के लॉस एंजेलिस को लिखे उनके प्रेम पत्र पर आधारित है। फिल्म को दुनियाभर में सराहा गया है।

‘वंस अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड’ की कहानी काल्पनिक है, जिसमें धूमिल होते स्टारडम के बारे में बुजुर्ग स्टार रिक डाल्टन (लियोनार्दो डीकैप्रियो) और उनके स्टंट डबल क्लिफ बूथ (ब्रैड पिट) के माध्यम से दिखाया गया है।


टारंटिनो ने कहा, “यह फिल्म मेरे लिए संभवत: काफी व्यक्तिगत है। मैं इसे अपने यादगार फिल्म के तौर पर देखता हूं।”

इस फिल्म ने 77वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड सहित कई अवॉर्ड समारोहों में शानदार प्रदर्शन किए हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)