अमेरिका में कोरोनावायरस के 5 मामलों की पुष्टि

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 27 जनवरी (आईएएनएस)| अमेरिका में पांच लोगों के नोवल कोरोनावायरस से संक्रमित होने का मामला सामने आया है, ये सभी चीन के शहर वुहान के दौरे से लौटे हैं। रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सीडीसी के नेशनल सेंटर फॉर इम्यूनाइजेशन एंड रेस्पिरेटरी डिजीज की निदेशक नैन्सी मेसोनियर ने रविवार को बताया कि पांचवां मामला एरिजोना में सामने आया है।

अन्य चार मामले पहले कैलिफोर्निया, इलिनोइस और वाशिंगटन राज्यों में दर्ज किए गए थे।


लॉस एंजिलिस काउंटी के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को कहा कि ‘आम जनता के लिए कोई तत्काल खतरा नहीं है’ और स्थानीय लोग अपनी नियमित गतिविधियों करना जारी रख सकते हैं।

सीडीसी ने यह भी कहा कि “इस समय अमेरिकी जनता के लिए तत्काल जोखिम कम है।”

सोमवार तक, चीन में कोरोनावायरस के कारण 80 लोगों की मौत होने सहित 2,744 पुष्ट मामले सामने आए हैं, जिनमें से 461 की हालत गंभीर है।


ज्यादातर मौतें हुबेई प्रांत में हुई हैं, जिसकी राजधानी वुहान बीमारी के प्रकोप का केंद्र है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)