अमेरिका ओपन : फेडरर, जोकोविक प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

  • Follow Newsd Hindi On  

न्यूयॉर्क, 31 अगस्त (आईएएनएस)| वर्ल्ड नंबर-1 नोवाक जोकोविक और स्विट्जरलैंड के महान खिलाड़ी रोजर फेडरर यहां जारी साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिका ओपन के राउंड ऑफ-16 में पहुंच गए हैं। पहले दो राउंड के मैचों में पहला सेट हारने के बाद फेडरर ने तीसरे राउंड में शुरुआत से ही दमदार प्रदर्शन किया और ब्रिटेन के डेनियल इवांस को सीधे सेटों में 6-2, 6-2, 6-1 से पराजित किया।

दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला केवल एक घंटे और 20 मिनट तक चला।


इस मैच में वर्ल्ड नंबर-3 फेडरर ने बेसलाइन से बेहतरीन खेल दिखाया और 48 विनर दागे जिसमें 10 एस शामिल हैं। इसके अलावा, फेडरर ने पहले सर्व पर 80 प्रतिशत और दूसरे सर्व पर 70 प्रतिशत अंक हासिल किए।

प्री-क्वार्टर फाइनल में पांच बार के विजेता का सामना बेल्जियम के डेविड गोफिन से होगा।

एक अन्य एकल वर्ग के मैच में जोकोविक ने अमेरिका के डेनिस कुडला को सीधे सेटों में 6-3, 6-4, 6-2 से हराया।


राउंड ऑफ-16 में जोकोविक का सामना वर्ल्ड नंबर-23 स्टान वावरिंका से होगा। वावरिंका ने 2016 में अमेरिका ओपन का खिताब जीता था।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)