जेलेंस्की, एर्दोगन उच्च स्तरीय रणनीतिक बैठक करेंगे

  • Follow Newsd Hindi On  

कीव, 31 अगस्त (आईएएनएस)| यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की और तुर्की के उनके समकक्ष रेसेप तैयप एर्दोगन ने 2019 के अंत से पहले कीव में उच्च-स्तरीय रणनीतिक परिषद की अगली बैठक आयोजित करने पर सहमति व्यक्त की है। यूक्रेनी राष्ट्रपति की आधिकारिक वेबसाइट ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, जेलेंस्की ने गुरुवार को एर्दोगन के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। एर्दोगन ने यूक्रेन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के लिए निरंतर समर्थन की प्रतिबद्धता जताई और यूक्रेन संग अपने संबंधों को और मजबूत करने की उम्मीद जताई।


इस महीने की शुरूआत में दोनों देशों के नेताओं ने काला सागर क्षेत्र में समन्वय के साथ काम करने और 7 अगस्त को अंकारा में अपनी बैठक के दौरान दुनिया के इस हिस्से में शांति और स्थिरता लाने के लिए संयुक्त रूप से काम करने पर सहमति व्यक्त की।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)