अमेरिका ओपन : वीनस प्रतियोगिता से बाहर, सेरेना तीसरे दौर में

  • Follow Newsd Hindi On  

न्यूयॉर्क, 29 अगस्त (आईएएनएस)| अमेरिका की महिला टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स को यहां जारी साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिका ओपन के दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा जबकि सेरेना विलियम्स अगले दौर में जगह बनाने में कामयाब रहीं। एकल वर्ग में पांचवीं सीड यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना ने सीधे सेटों में वीनस को 6-4, 6-4 से पराजित किया।

बीबीसी के अनुसार, सेरेना ने दूसरे दौर के एक कड़े मैच में हमवतन युवा खिलाड़ी केटी मैकनेली को 5-7, 6-3, 6-1 से शिकस्त दी।


वीनस मैच की शुरुआत से ही स्वितोलिना के खिलाफ परेशानी में नजर आईं। हालांकि, उन्होंने किसी भी स्तर पर मुकाबले को एकतरफा नहीं होने दिया। दूसरे सेट में 39 वर्षीय वीनस ने कुल पांच मैच प्वॉइंट सेव किए।

दूसरी ओर, सेरेना के खिलाफ मैकनेली ने दमदार शुरुआत की और पहले सेट को जीतकर सभी को चौंका दिया।

पूर्व नंबर-1 सेरेना ने हालांकि, किसी प्रकार का उलटफेर नहीं होने दिया और अगले दो सेट जीतकर तीसरे दौर में जगह बना ली। तीसरे और निर्णायक सेट में उन्होंने केवल एक गेम गंवाया।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)