दिल्ली पुलिस ने 88 साल की बुजुर्ग हेरोइन तस्कर को किया गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली पुलिस ने 88 साल की बुजुर्ग हेरोइन तस्कर को किया गिरफ्तार

दिल्ली में अपराध से जुड़ी एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे। दरअसल राजधानी में मादक पदार्थ की तस्करी मामले में एक 88 साल की बुजुर्ग महिला को गिरफ्तार किया गया है। महिला की पहचान राजरानी उर्फ तोपली के तौर पर हुई है।

30 साल से चला रही थी धंधा

वहीं पुलिस की मानें तो बुजुर्ग महिला 30 साल से मादक पदार्थों के धंधे से जुड़ी हुई है। यहां तक की इंद्रपुरी थाने ने उसे बीसी (घोषित बदमाश) घोषित कर रखा है। उसके खिलाफ आबकारी और एनडीपीएस के 9 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसके पास से 16 ग्राम हेरोइन बरामद की है। महिला को हेरोइन अम्मा के नाम से जाना जाता है।


घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ा

जिला पुलिस उपायुक्त (DCP) मोनिका भारद्वाज ने बताया कि 27 अगस्त को जिले के नारकोटिक्स स्कवॉड में तैनात एएसआई चरण सिंह को सूचना मिली थी कि राजरानी किसी से हेरोइन की खेप लेकर इंद्रपुरी स्थित अपने घर आने वाली है। सूचना पर एसीपी (ऑपरेशन) उमा शंकर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। लोहा मंडी नारायणा फ्लाई ओवर के पास पुलिस ने घेराबंदी की। कुछ देर बाद वहां पहुंची राजरानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 16 ग्राम हेरोइन मिली।

जांच में यह बात सामने आई है कि महिला 30 साल से इस पेशे से जुड़ी हुई है। पहले भी पुलिस उसे कई बार गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस उससे जुड़े अन्य लोगों की पहचान करने में जुटी है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)