अमेरिका-उत्तर कोरिया स्वीडन में करेंगे परमाणु वार्ता

  • Follow Newsd Hindi On  

सियोल, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)| अमेरिका और उत्तर कोरिया शुक्रवार को प्रारंभिक वार्ता करने के बाद शनिवार को स्वीडन में कार्यकारी स्तर की परमाणु वार्ता बहाल करने के लिए तैयार हैं। योनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, फरवरी में हनोई में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग-उन के बीच अनिर्णीत रही वार्ता के बाद पहली आधिकारिक वार्ता होगी। वह वार्ता कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु हथियारों से मुक्त करने के बदले मुआवजे पर प्योंगयांग और वाशिंगटन के बीच मतभेद होने के कारण बिना किसी निर्णय से समाप्त हो गई थी।

कहा जा रहा है कि बातचीत के लिए आधिकारिक बैठक का कार्यक्रम और प्रशासकीय मुद्दों पर चर्चा करने के लिए दोनों देशों के प्रतिनिधियों के उप प्रमुख- अमेरिका के मार्क लैंबर्ट और उत्तर कोरिया के क्वोन जोंग-गन के बीच शुक्रवार को स्टॉकहोम के उत्तर-पूर्व में स्थित लिंडिंगो के विला एल्फ्विक स्ट्रांट में वार्ता हो चुकी है।


यह वार्ता सौहार्दपूर्ण और सार्थक बताई जा रही है।

उत्तर कोरिया में अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि स्टीफन बीगन और उनके उत्तर कोरियाई समकक्ष किम म्योंग-गिल शनिवार को वार्ता की अगुआई करेंगे।

बातचीत के केंद्र में होगा कि इस ऐतिहासिक समझौते को कैसे लागू किया जाए, जो पिछले साल जून में सिंगापुर में ट्रंप और किम के बीच हुआ था।


समझौते में द्विपक्षीय संबंध बनाना, कोरियाई प्रायद्वीप पर दीर्घकालिक और स्थिर शांति स्थापित करना और प्रायद्वीप को पूर्ण रूप से परमाणु हथियारों से मुक्त करना शामिल था।

समझौते से पहले उत्तर कोरिया के प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख म्योंग-गिल ने कहा कि उन्हें इस बैठक से बहुत उम्मीद है और वे आशावादी हैं।

हाल के बयानों को देखें तो अमेरिका ने भी प्योंगयांग से वार्ता के संबंध में सकारात्मक उम्मीद जताई है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)