अमेरिकी पादरी की रिहाई में बाहरी दबाव जिम्मेदार नहीं : तुर्की

  • Follow Newsd Hindi On  

अंकारा, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)| तुर्की का कहना है कि अमेरिकी पादरी एंड्रयू ब्रूनसन को रिहा करने का फैसला बाहरी दबाव की वजह से नहीं किया गया। देश में सत्तारूढ़ जस्टिस एंड डेवलपमेंट पार्टी के फ्रवक्ता ओमर सेलिक ने अदाना में संवाददाताओं को बताया, “यह तुर्की की स्वतंत्र न्यायपालिका की प्रणाली की प्रक्रिया का नतीजा है।”

उन्होंने कहा, “इस मामले पर प्रतिबंधों और धमकियों के बावजूद तुर्की ने बिना किसी दबाव के फैसला किया है।”


तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने बार-बार जोर देकर कहा कि ब्रूनसन को रिहा करने का फैसाल तुर्की की स्वतंत्र न्यायपालिका ने किया है।

गौरतलब है कि एंड्रयू ब्रूनसन (50) तुर्की में बीते दो दशकों से रह रहे थे लेकिन उन्हें जासूसी के आरोपों में दिसंबर 2016 को गिरफ्तार कर लिया गया था।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)