अमेरिकी पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या

  • Follow Newsd Hindi On  

सेंटा फे, 5 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी राज्य न्यू मेक्सिको में एक बंदूकधारी ने एक पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, यह घटना गुरुवार को लास क्रुसेस के पास ईस्टबाउंड इंटरस्टेट हाईवे 10 पर हुई।


पुलिस ने कहा कि पुलिस अधिकारी डेरियन जैरोट की हत्या करने के बाद, संदिग्ध इंटरस्टेट हाईवे से पूर्व की ओर रवाना हो गया।

फिर लास क्रूसेस के एक पुलिस अधिकारी को तब गोली मार दी गई जब उसने संदिग्ध को रोकने की कोशिश की, जिसकी पहचान फेलिक्स कुएवा के रूप में हुई है।

अधिकारियों ने कहा कि घायल अधिकारी को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और वह स्थिर हालत में था।


पुलिस ने कहा कि सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में संदिग्ध मारा गया।

एनएमएसपी, यूएस बॉर्डर पेट्रोल, डोना एना काउंटी शेरिफ कार्यालय और लास क्रूसेस पुलिस विभाग के अधिकारियों सहित कई विभागों के कानून प्रवर्तन ने संदिग्ध का पीछा किया।

न्यू मेक्सिको की गवर्नर मिशेल लुजन ग्रिशम ने मृत अधिकारी के शोक में शुक्रवार से 9 फरवरी तक राज्य में सभी झंडों को आधा झुकाने का आदेश दिया।

गवर्नर ने एक बयान में कहा, मैं इस सिविल सर्वेंट की मौत से स्तब्ध, हतप्रभ और गुस्से में हूं।

उन्होंने कहा, मैं स्थानीय अधिकारी के लिए प्रार्थना कर रही हूं, वह भी गोली लगने से घायल है।

घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

–आईएएनएस

वीएवी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)