अमित शाह के भोज में शामिल होंगे नीतीश कुमार, दिल्ली के लिए हुए रवाना

  • Follow Newsd Hindi On  
नीतीश कुमार मना रहे हैं 69वां जन्मदिन, तेजस्वी ने 'अभिभावक' तो PM मोदी ने 'दोस्त' कहकर दी बधाई

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल-यूनाइटेड (जद-यू) प्रमुख नीतीश कुमार मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह के रात्रिभोज में शामिल होंगे। वे मंगलवार दोपहर 2.39 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

नीतीश कुमार के एक करीबी नेता ने कहा कि एग्जिट पोल में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को पूर्ण बहुमत मिलने का अनुमान जताए जाने के कारण शाह मतगणना के बाद के लिए रणनीति बना सकते हैं। केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान भी इस बैठक में शामिल होंगे। वहीं  शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल इस बैठक में अनुपस्थित रह सकते हैं और इस स्थिति में वे अपने प्रतिनिधि भेज सकते हैं।


हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव की मतगणना से दो दिन पहले आयोजित इस बैठक में मतगणना के बाद की रणनीति बनाई जा सकती है। रात्रिभोज से पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता पार्टी मुख्यालय पर भी मुलाकात कर सकते हैं।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)