AMU: चरणबद्ध तरीके से खुलेगा अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी, जल्द जारी होगा नोटिस

  • Follow Newsd Hindi On  
AMU: प्रॉक्टर अफीफुल्लाह खान का इस्तीफा, प्रोफेसर वसीम अली को मिली जिम्मेदारी

नागिरकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ छात्रों के आंदोलन पर 15 दिसंबर को पुलिस दमन के बाद से ही अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) कैंपस पूरी तरह से बंद है। AMU प्रशासन ने 15 दिसंबर को ही नोटिस जारी कर 05 जनवरी तक कैंपस बंद करने का फैसला लिया था। वहीं 26 दिसंबर को जारी एक नए नोटिस में AMU ने कैंपस खुलने को लेकर जानकारी दी है।

AMU ने नोटिस जारी कर कहा, “विश्वविद्यालय कैंपस में अशांत हालात के कारण 2019-20 सत्र के शीतकालीन अवकाश पहले ही घोषित कर दिए गए थे। ऐसे में पुराने अनुभव के आधार पर विश्वविद्यालय को दुबारा चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा। जल्द ही इसकी जानकारी दी जाएगी, छात्रों को यह सलाह दी जाती है कि वे लगातार युनिवर्सिटी की वेबसाइट देखते रहे।”


गौरतलब है कि इससे पहले 15 दिसंबर को जारी नोटिस में AMU कैंपस के 05 जनवरी तक बंद रखने की घोषणा कुलपति ने की थी।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)