‘अंधाधुन’ जापान में 15 नवंबर को रिलीज होगी

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 12 नवंबर (आईएएनएस)| श्रीराम राघवन की थ्रिलर फिल्म ‘अंधाधुन’ जापान में 15 नवंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में उत्कृष्ट अभिनय के लिए आयुष्मान खुराना राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके हैं। भारत में यह फिल्म इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई थी और इसकी तारीफ चीन, कोरिया, रूस और कजाकिस्तान सहित दुनिया के विभिन्न हिस्सों में हुई है।

इस फिल्म में तब्बू और राधिका आप्टे ने भी अहम किरदार निभाए हैं। पिछले साल अक्टूबर में इस फिल्म ने 95.63 करोड़ रुपये की कमाई की थी।


आयुष्मान खुराना को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने के अलावा इस फिल्म को इस साल ‘श्रेष्ठ हिंदी फिल्म’ श्रेणी का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)