पुलिस इंस्पेक्टर बना सांसद, काउंटिंग में दिखा पूर्व बॉस तो किया सैल्यूट, तस्वीर हो रही वायरल

  • Follow Newsd Hindi On  
पुलिस इंस्पेक्टर बना सांसद, काउंटिंग में दिखा पूर्व बॉस तो किया सैल्यूट, तस्वीर हो रही वायरल

लोकसभा चुनाव समाप्त हो गए हैं और नतीजे भी आ चुके हैं। मगर नतीजों की समीक्षा जारी है। वहीं दूसरी ओर उन नतीजों और उम्मीदवारों पर भी बात हो रही है जिन्होंने इस चुनाव में अपनी अलग छाप छोड़ी है। ऐसे ही एक उम्मीदवार हैं आंध्र प्रदेश की हिंदूपुर सीट से जीत दर्ज करने वाले गोरंतला माधव।

आंध्रप्रदेश में YSR कांग्रेस पार्टी ने राज्य के लोकसभा और विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी तेलूगु देशम पार्टी(TDP) का सूपड़ा साफ कर दिया है। विधानसभा से लेकर लोकसभा चुनाव में YSR कांग्रेस पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है। आंध्रप्रदेश के अनंतपुर जिले की हिंदूपुर लोकसभा सीट से YSR कांग्रेस पार्टी से गोरंतला माधव चुनाव मैदान में थे और उन्होंने 1 लाख 40 हजार से जीत दर्ज कर TDP सांसद को हराया है। गोरंतला माधव पूर्व इंस्पेक्टर हैं और अब वो सांसद बन चुके हैं। उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।


आपने शायद ऐसी तस्वीर पहले नहीं देखी होगी। जहां एक सांसद DSP को सैल्यूट करे। इस तस्वीर में गोरंतला माधव अपने पूर्व बॉस को सैल्यूट कर रहे हैं। जवाब में DSP ने भी सैल्यूट किया।

गोरंतला माधव अनंतपुर जिले में पूर्व सर्कल इंस्पेक्टर रहे हैं। वो तस्वीर में अपने पूर्व सीनियर पुलिस अधिकारी को सैल्यूट करते दिख रहे हैं।

The Week की खबर के मुताबिक, ये तस्वीर 23 मई को मतगणना सेंटर की है। जिस वक्त काउंटिंग चल रही थी। उस समय गोरंतला माधव की मुलाकात DSP से हुई। जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने अपने पूर्व बॉस को सैल्यूट क्यों किया तो उन्होंने कहा- ‘मैंने पहले DSP को सलामी दी और फिर उन्होंने मुझे सैल्यूट किया। मैं उनका प्रशंसक हूं। हमारे बीच परस्पर सम्मान है।’

टीडीपी नेता और अनंतपुर के पूर्व सांसद जेसी दिवाकर रेड्डी ने पुलिस फोर्स पर कॉन्ट्रोवर्शियल स्टेटमेंट दिया था, जिसके बाद गोरंतला ने राजनीति में जाने का विचार किया।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)