अन्नाद्रमुक ने राज्यसभा, वेल्लोर लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार घोषित किए

  • Follow Newsd Hindi On  

चेन्नई, 6 जुलाई (आईएएनएस)| सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक (एआईएडीएमके) पार्टी ने शनिवार को तमिलनाडु में राज्यसभा चुनाव के लिए पूर्व मंत्रियों ए. मोहम्मद जॉन और एन. चंद्रशेखरन को उम्मीदवार घोषित किए हैं। इसके अलावा पार्टी ने ए. सी. षणमुगम को वेल्लोर लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बरकार रखा है। पार्टी के संयुक्त समन्वयक एवं मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी के साथ ही पार्टी संयोजक और उप-मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेलवम द्वारा हस्ताक्षरित दो अलग-अलग बयानों में यह घोषणा की गई।

अन्नाद्रमुक ने कहा कि चुनावी समझौते के तहत राज्यसभा की एक सीट पीएमके को आवंटित की गई है।


तमिलनाडु में राज्यसभा चुनाव 18 जुलाई को होंगे, जबकि वेल्लोर सीट के लिए मतदान पांच अगस्त को होगा।

गौरतलब है कि एआईएडीएमके के नेता वी. मैत्रेयन, के. आर. अर्जुनन, टी. राथिनवेल, आर. लक्ष्मणन, जबकि डीएमके की नेता कनिमोझी और भाकपा नेता डी. राजा का राज्यसभा में कार्यकाल इसी महीने समाप्त हो जाएगा।

कनिमोझी हाल में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में थूथुकुडी से निर्वाचित हुई हैं।


तमिलनाडु विधानसभा की कुल 234 सीटों में से एआईएडीएमके के पास 123, डीएमके के पास 100 और कांग्रेस के पास सात सीटे हैं। इसके अलावा एक आईयूएमएल से, जबकि एक निर्दलीय विधायक है। फिलहाल सदन में दो सीटें खाली हैं।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)