दिल्ली में 2 दिनों तक हल्की बारिश की संभावना

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 6 जुलाई (आईएएनएस)| दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में रविवार और सोमवार को हल्की बारिश होगी, क्योंकि मॉनसून इस इलाके में पहुंच गया है। यह जानकारी मौसम विभाग के अधिकारियों ने दी। मौसम का अनुमान लगाने वाली निजी संस्था स्काईमेट के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने कहा, “मॉनसून दिल्ली-एनसीआर और रोहतक में पहुंच गया है। हवा और नमी के साथ बारिश की अनुकूल स्थिति है। शाम के समय कुछ इलाकों में हल्की बारिश की उम्मीद की जा सकती है।”

वहीं भारतीय मौसम विभाग के क्षेत्रीय केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, “रविवार को हल्की और सोमवार को मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। हम उम्मीद करते हैं कि 10 व 11 जुलाई को अच्छी बारिश होगी।”


विशेषज्ञों के अनुसार, उत्तर प्रदेश, बिहार और पंजाब में होने वाली बारिश का प्रभाव दिल्ली और हरियाणा में देखने को मिलेगा।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)