बिहार के एक और आईएएस को हुआ कोरोना, बिहारशरीफ के DM की RTPCR रिपोर्ट आई पॉजिटिव

  • Follow Newsd Hindi On  

बिहार: बिहार के एक और आईएएस कोरोना संक्रमित (IAS Corona Infected) पाए गए हैं। बिहार शरीफ के डीएम योगेंद्र सिंह (DM Yogendra Singh) की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। उन्होंने गुरुवार को आरटीपीसीआर जांच (Rtpcr check) के लिए सैंपल दिया था। शुक्रवार को उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। इसके बाद उनके आवास और कार्यालय को सेनेटाइज करवाया गया है। साथ ही मिलने वालों से कोरोना जांच कराने की अपील की है।

इससे पहले बिहार में छपरा और गया में एक अधिकारी समेत 4 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। जानकारी के अनुसार छपरा के जलालपुर के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी और दरियापुर के एक शिक्षक की मौत कोरोना वायरस से हो गई। डीसीओ की छह महीने पहले ही शादी हुई थी।


वहीं गया मेडिकल कॉलेज में इलाजरत दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही 13 दिनों में गया मेडिकल कॉलेज में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। इन 14 में से एक जहानाबाद और औरंगाबाद को छोड़कर शेष सभी गया के ही थे। वर्तमान समय में गया मेडिकल कॉलेज में 55 मरीज भर्ती हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)