Amazon Quiz Answers 16 August: आज अमेजन क्विज में दीजिए इन 5 आसान सवालों के जवाब और जीते Samsung Galaxy A31

  • Follow Newsd Hindi On  
Answer these 5 easy questions in Amazon quiz and win rs 15,000

Amazon Quiz Answers 16 August: देश की दूसरी बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) अपनी ऐप पर डेली Amazon quiz का आयोजन करता है, जहां आप पांच सवालों का सही जवाब देकर आकर्षक गिफ्ट जीत सकते हैं। इस  क्विज को सिर्फ ऐप पर ही खेला जा सकता है।

आप इस क्विज को रोज सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक खेल सकते हैं। सभी सवालों का सही जवाब देने के बाद विजेता की घोषणा लकी ड्रॉ के जरिए महीने की अंतिम तारीख को की जाती हैं। इस क्विज़ में हिस्सा लेने के लिए आप रोजाना सुबह 8AM से 12PM तक अपने जवाब दे सकते हैं।


Today’s Amazon Quiz Information

Today’s Amazon Quiz Prize: Samsung Galaxy A31

Amazon Quiz Date: 16 August

Amazon Quiz Time: 8am–12pm


प्रश्न 1/1: Which of these institutions recently became India’s first DGCA-approved drone training school?

उत्तर: Bombay Flying Club

प्रश्न 2/2: Which is the only country where ‘Sumo’ is practiced professionally?

उत्तर: Japan

प्रश्न 3/3: Aditya, a ferry operating between Vaikkom and Thavanakkadavu in Kerala, runs entirely on what?

उत्तर: Solar power

प्रश्न 4/4: Greenlights is a memoir of which Academy Award winning actor, filled with raucous stories, outlaw wisdom, and lessons learned the hard way?

उत्तर: Matthew McConaughey

प्रश्न 5/5: PM Modi jointly inaugurated the new Supreme Court building of which country on July 30, 2020?

उत्तर: Mauritius

Quiz कैसे खेलें?

1: यह क्विज अमेजन ऐप (Amazon App) के लिए ही है – इसलिए Google Play Store से अमेजन ऐप डाउनलोड इनस्टॉल करना होगा।

2: ऐप (App) खोलें और अपने अमेज़न अकाउंट को ऐप में लॉगिन करें।

3: ऐप होम स्क्रीन (Home Screen) को नीचे स्क्रॉल करें और आपको “अमेज़ॅन क्विज़” का बैनर दिखाई देगा।

4: क्विज़ बैनर (Quiz Banner) पर टैप या क्लिक करें और “स्टार्ट” बटन पर क्लिक करने के बाद क्विज़ शुरू हो जाएगा।

5: इस क्विज़ में हर दिन 5 प्रश्न पूछे जायेंगे।

6: जिसका सही जवाब देकर आप आकर्षक इनाम जीत सकेंगे।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)