अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में पहुंचा पहला यूएई का अंतरिक्ष यात्री

  • Follow Newsd Hindi On  

दुबई, 26 सितंबर (आईएएनएस)| हाजा अलमानसूरी अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (आईएसएस) में जाने वाला पहला संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का अंतरिक्ष यात्री बन गया है। सोयुज अंतरिक्ष यान उसे और दो अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में सफलतापूर्वक डॉक्ड (जुड़ा) हुआ। इसके बाद वह स्पेस स्टेशन में पहुंचे।

द खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, कजाकिस्तान के बैकोनूर कोस्मोड्रोम से रूसी कमांडर ओलेग स्क्रीपोचका और नासा अंतरिक्ष यात्री जेसिका मीर के साथ अलमानसूरी (35) ने बुधवार को सोयुज स्पेसक्राफ्ट से उड़ान भरी थी। तीन सदस्यीय दल को लेकर सोयुज स्पेसक्राफ्ट शाम 5.57 बजे उड़ा।


अपने शेड्यूल से तीन मिनट पहले अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में स्पेसक्राफ्ट रात 11.42 बजे सफलतापूर्वक डॉक्ड (जुड़ा) हुआ।

गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, सोयुज में बैठे अंतरिक्ष यात्रियों का ग्राउंड टीम के साथ संपर्क जुड़ने पर अलमानसूरी ने दुबई के मोहम्मद बिन राशिद अंतरिक्ष केंद्र (एमबीआरएससी) सेंटर कंट्रोल रूम से कहा, “हम सभी सुरक्षित पहुंच गए हैं। भगवान का शुक्रिया। यूएई के सभी लोगों को मेरा हेलो।”

अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन के भीतर से गुरुवार सुबह अलमानसूरी ने नासा मिशन कंट्रोल बोस्टन से एक वीडियो लिंक के माध्यम से बात करते हुए कहा, “मैं आपकी आवाजों को सुनकर बेहद खुश हूं। पृथ्वी पर सूर्यास्त और सूर्योदय का सुंदर ²श्य। काश में आपके साथ वह सब साझा कर पाता जो मैंने देखा है। मैं अरब के अपने नेताओं और अपने लोगों को हेलो कहता हूं।”


यूएई अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में जाने वाला 19वां देश है और अलमानसूरी 240वां अंतरिक्ष यात्री।

इससे पहले अलमानसूरी सेना में पायलट था और एफ-16 लड़ाकू विमान उड़ाया करता था। उसका चयन 4,022 उम्मीदवारों में से हुआ। अब वह अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में जाने वाला पहला यूएई का नागरिक बन गया है।

अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में स्टैंडबाए पर खड़े सोयुज एमएस-12 रॉकेट की सहायता से अलमानसूरी धरती पर 3 अक्टूबर को लौटेगा।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)