अनुभव सिन्हा ने बताई बंबई में का बा में मनोज बाजपेयी संग काम करने की वजह

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 22 सितंबर (आईएएनएस)। फिल्मकार अनुभव सिन्हा और बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी भोजपुरी गीत ‘बंबई में का बा’ के लिए साथ आए हैं। फिल्मकार का कहना है कि कुछ कलाकार ऐसे होते हैं, जिनके सामने किसी प्रोजेक्ट को पेश करने में साहस और दृढ़ता की जरूरत होती है और मनोज उन्हीं में से एक हैं।

अनुभव ने आईएएनएस को बताया, “कुछ कलाकार ऐसे होते हैं, जिनके सामने कुछ ले जाने में आपको साहस की जरूरत होती है। आपको यह अहसास होना चाहिए कि इस इंसान के बिना यह काम हो ही नहीं सकता और आपको अपने काम में इसी एक शख्स की जरूरत है। मनोज उन्हीं कुछ चुनिंदा कलाकारों में से एक हैं।”


इस गाने की खासियत यह है कि मनोज इसमें भोजपुरी में रैप करते नजर आते हैं, जिसमें प्रवासी मजदूरों की फरियाद पर बात की गई है।

अनुभव पहले भी मनोज बाजपेयी संग काम करने का प्रयास कर चुके हैं, लेकिन उस दौरान बात नहीं बन पाई।

उन्होंने कहा, “इससे पहले भी मैंने उनके साथ एक या दो बार काम करने का प्रयास किया है, लेकिन उस दौरान कई वजहों से बात नहीं बन पाई। इस गाने के लिए अपना पूरा साहस जुटाकर मैं उनके पास गया और उन्होंने हामी भर दी।”


–आईएएनएस

एएसएन/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)