अपना कोविड-19 टीकाकरण कराने के लिए इंतजार कर रहे हैं गुटेरेस : प्रवक्ता

  • Follow Newsd Hindi On  

संयुक्त राष्ट्र, 9 जनवरी (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता ने कहा है कि वे कोरोनावायरस वैक्सीन लगवाने के लिए इंतजार कर रहे हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने उनके प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक को उद्धृत करते हुए कहा, हम अपने मेजबान राज्य के मेजबान शहर प्रोटोकॉल का पालन करने की योजना बना रहे हैं। मुझे लगता है कि न्यूयॉर्क या जिनेवा या वियना जैसे बड़े ड्यूटी स्टेशनों में काम करने वाले कर्मचारियों पर वैक्सीन लगाने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य अधिकारियों पर भरोसा करेंगे।


महासचिव और कुछ वरिष्ठ नेता एक निश्चित आयु वर्ग में हैं, जिन्हें वैक्सीन दी जानी है। प्रवक्ता ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि उन्हें यह टीका तब मिलेगा जब उन्हें इसे लेने का सही समय होगा।

दुजारिक ने कहा कि 71 साल के गुटेरेस ने कहा है कि वह वैक्सीन को सार्वजनिक रूप से लेंगे ताकि लोग वैक्सीन पर संदेह न करें। यह पूछे जाने पर कि क्या महासचिव दूसरा कार्यकाल भी लेंगे, इस पर उन्होंने कहा, मैं इस प्रश्न का उत्तर नहीं दूंगा।

अनुभवी पुर्तगाली राजनेता और संयुक्त राष्ट्र के 10 साल तक रफ्यूजी चीफ रहे गुटेरेस 1 जनवरी, 2017 को संयुक्त राष्ट्र महासचिव बने था। उनके पहले कार्यकाल को एक साल से कम का समय बाकी है।


–आईएएनएस

एसडीजे/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)