अर्धशतक के लिए कड़ी मेहतन करनी पड़ी : शाकिब

  • Follow Newsd Hindi On  

साउथम्प्टन, 25 जून (आईएएनएस)| अफगानिस्तान के खिलाफ अपने हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश को जीत दिलाने वाले शाकिब अल-हसन ने कहा कि उन्हें मैच में अर्धशतक बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। शाकिब ने गेंद से 10 ओवर में महज 29 रन देकर पांच विकेट लिए जबकि बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 51 रनों की पारी खेली। उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ भी चुना गया। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत बांग्लादेश ने यह मुकाबला 62 रनों से जीता।

मैच के बाद शाकिब ने कहा, “मैं समझता हूं कि पांच विकेट लेने से मुझे बहुत ज्यादा खुशी हुई। मुझे अर्धशतक बनाने के लिए कड़ी मेहनत करी पड़ी थी। मुश्फीकुर रहीम ने बहुत महत्वपूर्ण पारी खेली, उनके बिना हम इतने रन नहीं बना सकते थे।”


शाकिब ने कहा, “हमें पता था कि उनके तीन स्पिनरों के खिलाफ रन बनाना कठिन होगा, इसलिए पूरी टीम को अपना योगदान देने की जरूरत थी। मैंने विश्व कप से पहले वास्तव में कड़ी मेहनत की थी, मैं अच्छी तरह से तैयार था। मुझे मेहनत का फल मिल रहा है। निश्चित रूप से हम इसे जारी रखना चाहते हैं। भारत और पाकिस्तान के खिलाफ हमारे अगले दो बड़े मैच हैं।”

बांग्लादेश की टीम टूर्नामेंट के अपने अगले मैच में दो जुलाई को भारत से भिड़ेगी।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)