दिल्ली: अब नहीं रुलाएगी प्याज, 24 रुपये किलो प्याज बेचेगी केजरीवाल सरकार

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली: अब नहीं रुलाएगी प्याज, 24 रुपये किलो प्याज बेचेगी केजरीवाल सरकार

देशभर में लोगों की रसोई से गायब हो रहे महंगे प्याज पर दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। प्याज की बढ़ती कीमतों के बीच दिल्ली सरकार ने महंगे प्याज से राहत देने के लिए 24 रुपये प्रति किलो प्याज देने की योजना बनाई है। सरकार से मिली जानकारी के अनुसार अगले दस दिनों में सस्ते प्याज की बिक्री शुरू हो जाएगी। प्याज सभी राशन की दुकानों और मोबाइल वैन के जरिए बेची जायेगी।

गौरतलब है कि भारी बारिश और सप्लाई में कमी के कारण देशभर में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं। जिसे लेकर केंद्र सरकार ने भी बड़े पैमाने पर प्याज आयात करने का फैसला लिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि प्याज की अचानक बढ़ी कीमतों के मद्देनज़र अब सरकार ने खुद प्याज बेचने का फैसला किया है


एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्याज की आसमान छूती कीमतों के बारे में सवाल पूछने पर केजरीवाल ने कहा, “प्याज की कीमत पर दिल्ली सरकार कदम उठाने जा रही है, जैसे दो-तीन साल पहले हमने किया था। हम कोशिश करेंगे कि 24 रुपये किलो के आसपास हम लोग अपनी सभी राशन की दुकान और मोबाइल वैन के जरिए ज्यादा से ज़्यादा जगह सप्लाई कर सकें।” उन्होंने कहा कि प्याज को ट्रांसपोर्ट करने के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं, और मुझे लगता है कि 10 दिन के अंदर हम लोग यह सप्लाई शुरू कर सकते हैं।

इससे पहले दिल्ली स्थित आजादपुर मंडी में प्याज का थोक भाव 50 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है। यह 2015 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है। वहीं एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी महाराष्ट्र के लासलगांव में भी प्याज 50 रुपये प्रति किलो बिकने लगा है। दिल्ली में पिछले शुक्रवार को प्याज की आवक 1,026 टन थी जबकि दिल्ली की रोजाना खपत करीब 3 हजार टन है।

दिल्ली में पिछले सप्ताह प्याज 57 रुपये किलो बिका वहीं मुंबई में यह 56 रुपये, कोलकाता में 48 रुपये और चेन्नई में 34 रुपये किलो बिका। अगर बारिश का यही हाल रहा तो नवंबर तक प्याज के दाम कम होने के आसार नहीं नजर आ रहे।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)