#AskSRK : बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) एक बार फिर ट्विटर पर एक्टिव हो गए हैं। जी हां शाहरुख खान ने आज फिर लोगों के सवाल का बेहतरीन जवाब दे रहे हैं। शाहरुख खान ने अब से कुछ देर पहले ही सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने फैंस के लिए ट्वीट करते हुए लिखा ”#AskSRK 3…2….1….go!” जिसके बाद शाहरुख खान के फैंस ने उन्हें कई तरह के सवाल पूछें हैं। जिसमें से एक का शाहरुख खान ने जवाब दे दिया है।
शाहरुख खान से एक मनचले लड़के ने पूछा है ”लड़की पटाने के लिए एक दो टिप्स दो” इस सवाल का जवाब देते हुए शाहरुख खान ने जवाब दिया कि ” पहले तो ये पटाना शब्द का इस्तेमाल छोड़ दो, और लड़कियों के प्रति सम्मान सज्जनता दिखाओ।
Start with not using the word ‘Patana’ dor a girl. Try with more respect gentleness and respect. https://t.co/z1aJ0idK0t
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) March 31, 2021
शाहरुख खान लगातार सोशल मीडिया पर इस तरह के सवाल के जवाब देते रहते हैं। जहां आज उन्होंने करीब 15 से ज्यादा लोगों के सवालों का जवाब दिया है। फैंस को आखिरी में अलविदा कहते हुए शाहरुख खान ने लिखा ”अब मुझे जाना चाहिए अन्यथा ऐसा लगेगा कि मुझे कुछ भी करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। सभी के समय और धैर्य के लिए शुर्किया और बिना उत्तर के निराश न हों। यह मेरी ओर से थोड़ा स्वार्थी जरूर लगेगा लेकिन ऐसा है नहीं, लेकिन मैं यह मेरे लिए करता हूं, और मुझे यह कहना होगा कि मेरे पास मस्ती के लिए समय था। आप सभी को प्यार और कृपया सुरक्षित रहें!
Announcements are for airports and railway stations my friend….movies ki hawa toh khud ban jaati hai….. https://t.co/1i2bYnWGPc
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) March 31, 2021
शाहरुख खान का ये अंदाज उनके फैंस को बेहद पसंद आता है। जहां वो अपने फैंस से रूबरू होते हैं। शाहरुख खान से फैंस से कई तरह के सवाल किए हैं जिनमें घर, प्यार, काम सब शामिल हैं।